आरएस टैली सर्विसिज़ हैदराबाद में भरें जाएंगे 250 पद

Himachal News Others Una
-2 मई को जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय ऊना में आयोजित होगा साक्षात्कार
DNN ऊना, 29 अप्रैल – मैसर्ज़ आरएस टैली सर्विसिज़ हैदराबाद द्वारा 2 मई को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि साक्षात्कार में फील्ड टैक्निशियन, इंस्टाॅलेशन इंजीनियर और सीआरएम के 250 पद भरें जाएंगे।
 जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदो ंके लिए महिला व पुरूष भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके शैक्षणि योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा व ग्रेजुएशन के साथ-साथ 18 से 36 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज़ व पासपोर्ट साईज़ फोटो साथ लेकर आना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

News Archives

Latest News