सोलन में 23 नवम्बर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Others Solan


DNN सोलन

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 नवम्बर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 23 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक आई.टी.आई, पराशर परिसर, चिल्ड्रन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, माल रोड़ (पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आवास तक), अमर होटल, सिटी प्लाजा, हिमानी होटल, पैरागॉन होटल, हिमालयन पाईप, सिंगला नर्सिंग होम, सेर क्लीन, क्लीन, सन्नी साईड, अमित अपार्टमेंट, डी.ए.वी स्कूल सन्नी साईड, वेदांता मॉल, गर्लस स्कूल, सुन्दर सिनेमा, पुराना पावर हाउस मार्ग, ज़िला न्यायालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Latest News