सोलन के नशा मुक्ति केंद्र में कर्मचारी ही बेच रहे थे चिट्टा दो गिरफ्तार

Crime Himachal News Solan

DNN  सोलन, 3 नवंबर

सोलन जिला के परवाणु क्षेत्र में चल रहे एक नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों को ही पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में नशा मुक्त होने आए युवक को चिट्टा बचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र को बंद करवा दिया है और मामले की जांच अभी चली हुई है । सोलन पुलिस कप्तान गौरव सिंह ने बताया कि नशे की लत के कारण एक एडिक्ट को इसके परिजनों ने गत महीने को परवाणू के एक नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाया था । इसी दौरान इस नशा मुक्ति केन्द्र के एक कर्मचारी देवेन्द्र ने इसे केन्द्र के अन्दर ही नशा (चिट्टा) उपलब्ध करवाने के लिए  इससे पैसों की मांग की । जिस पर  अपने दोस्तों से गुगल-पे के माध्यम से देवेन्द्र को 3,000 रुपए उपलब्ध करवाए गए । उसके बाद देवेन्द्र ने अपने ही कार्यालय में चिट्टा लाया, जिसका देवेन्द्र व एक अन्य कर्मचारी अमित ने कार्यालय में ही किया। इसी एक वीडियो भी बनाई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की और अब इस मामले में पटियाला निवासी दो आरोपियों देवेन्द्र तथा अमित को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद 4 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। साथ ही इस मामले के सामने आने के बाद नशा मुक्त केंद्र को बंद कर दिया गया है।

News Archives

Latest News