विभिन्न विभागों में पड़े रिक्त पदों को भरने बारे भी प्रस्ताव पारित

Chamba Himachal News Others

DNN चंबा

31 दिसंबर। जिला परिषद चंबा की त्रैमासिक  मासिक बैठक बचत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की।बैठक में जिला परिषद के सदस्यों द्वारा रखे गए विभिन्न मदों पर विस्तृत चर्चा की गई। न्यू पेंशन स्कीम, पंचायत चौकीदार को नियमित करने, जिला परिषद में कार्यरत पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को एनपीएस नंबर आवंटित करने बारे प्रस्ताव पारित किए गए तथा विभिन्न विभागों में पड़े रिक्त पदों को भरने बारे भी प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अतिरिक्त बैठक में लोक निर्माण विभाग ,जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,विद्युत ,परिवहन, उच्च मार्ग ,ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ,नगर परिषद, कृषि ,उद्यान, वन, मत्स्य ,कल्याण ,खाद्य आपूर्ति, पशुपालन ,प्रारंभिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित मदों पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में अध्यक्ष नीलम कुमारी ने सभी विभागों के अधिकारियों  से जनहित के कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने और विभिन्न कार्यों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा । और उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमित मैहरा ने अधिकारियों को  विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की कार्य योजना बनाने और तय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी  निर्धारित बैठक में भाग लेना सुनिश्चित बनाएं।  ताकि संबंधित मद से जुड़ी समस्या को शीघ्र हल किया जा सके। बैठक की कार्यवाही का संचालन सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद्र ठाकुर ने किया।बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम सिंह राणा, पंचायत समिति अध्यक्ष चंबा बलदेव, पुलिस उप अधीक्षक हेड क्वार्टर चंबा अभिमन्यु, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह, उप निदेशक उद्यान राजीव चंद्रा, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, जिला श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम चंबा राजन कुमार, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, जिला उप शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *