DNN बद्दी
नगर नियोजन, आवास प्रबंधन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। राजेश धर्माणी आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पट्टा बाड़ियां में निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
राजेश धर्माणी ने कहा कि औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण लगभग 07 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान के निर्माण से जहां विद्यार्थियों को घर-द्वार पर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध होगी वहीं शिक्षित युवाओं को बेहतर रोज़गार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य युवाओं तक बेहतर शिक्षा पहुंचाना और रोज़गार के अवसर प्रदान करना है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर प्रशिक्षुओं से संवाद किया और शिक्षण प्रणाली को लेकर उनका दृष्टिकोण समझा।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी, ग्राम पंचायत पट्टा बाड़ियां की प्रधान रंजना, ग्राम पंचायत पट्टा बाड़ियां के उप प्रधान नेक राम, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक अतुल कडोता, पुलिस उपाधीक्षक बद्दी खजाना राम, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पट्टा बाड़ियां के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा प्रशिक्षु उपस्थित थे।