युवा पीढ़ी को समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं से जोड़ने में मेले निभाते है अहम भूमिका – राम कुमार चौधरी

Baddi + Doon Others Politics

Dnewsnetwork

दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि मेले लोगों के बीच आपसी भाईचारे, मेल-मिलाप और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण है। राम कुमार चौधरी गत दिवस दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घड़सी में दो दिवसीय देवउठनी एकादशी मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता की झलक इन मेलों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। ऐसे आयोजन लोगों के बीच आपसी भाईचारे, मेल-मिलाप और एकता को सुदृढ़ करने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं से जोड़ने में मेले अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत घड़सी में अब तक लगभग 33 लाख रुपए की विकासात्मक परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं, जिनमें सड़कों का सुदृढ़ीकरण, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत में शेष विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति निरंतर बनी रहे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2023-24 में 07 परिवारों को तथा वित्त वर्ष 2024-25 में 10 परिवारों को प्रत्येक परिवार को 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना तथा अन्य अनेक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है, जिनका लाभ अधिक से अधिक युवा प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकार की विकास योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाकर अपने क्षेत्र को समग्र विकास की दिशा में अग्रसर करें।
विधायक इससे पूर्व ग्राम पंचायत मंडेसर के गांव बधौल में आयोजित मेला समारोह में उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मंडेसर में 01 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्य करवाए जा चुके हैं। उन्होंने बनियारा व बधौल क्षेत्र के लिए भूमि सिंचाई योजना को नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने योजना के लिए टैंक निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
विधायक ने बधौल यूथ क्लब को मैट उपलब्ध करवाने के लिए 01 लाख रुपए तथा बधौल मेला समिति को 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बधौल गांव के मुख्य मार्ग की मुरम्मत के लिए 1.50 लाख रुपये देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर स्थानीय स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ग्राम पंचायत घड़सी के उप प्रधान दिनेश कुमार, ग्राम पंचायत बढ़लग के उप प्रधान महेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत गोयला के उप प्रधान तारा चंद, मेला कमेटी के प्रधान जय प्रकाश, जिया लाल, जय गोपाल शर्मा, इन्द्रसेन ठाकुर, उमा दत्त शर्मा, लक्ष्मीरमण शर्मा, किशोर किशन शर्मा, सत्यपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

News Archives

Latest News