DNN सोलन
परवाणू में लगभग 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। परवाणू थाना में सतीश जैन निवासी ऊंचा परवाणू ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 15 मई को उसे व्हाट्सएप कॉल आई कि वह कनाडा से वकील बात कर रहा है और उसका पोता जो कनाडा में रहता है वह मेडिकल एमरजैंसी में है तथा उसके इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है। इस पर शिकायतकर्ता द्वारा 16 मई को 1.20 लाख रुपए यूको बैंक के खाते में ट्रांसफर किए तथा 16 मई को ही दोबारा 3.80 लाख रुपए किसी और खाते में ट्रांसफर किए। इसके उपरांत शिकायतकर्ता को 8 लाख रुपए डालने को कहा। इस प्रकार कुल 13 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए तथा 17 मई को शिकायतकर्ता को उस व्यक्ति ने बताया कि इलाज सफल रहा है। जब शिकायतकर्ता द्वारा अपने पोते से बात करवाने को कहा तो बात नहीं करवाई गई, जिस पर शिकायतकर्ता को मालूम हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। परवाणू डीएसपी प्रणब चौहान ने बताया कि बुधवार को लगभग 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। बैंकों से किए गए भुगतान की डिटेल भी ली जा रही है।