पीजी कॉलेज नालागढ़ के छात्रों का इंटर कॉलेज एथलेटिक मीट में शानदार प्रदर्शन

Nalagarh Others Sports

DNN नालागढ़

पीजी कॉलेज नालागढ़ के छात्रों ने हाल ही में आयोजित एचपी यूनिवर्सिटी की इंटर कॉलेज एथलेटिक मीट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर के बीच जिला हमीरपुर में आयोजित की गई थी। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ सपना संजय पंडित ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कॉलेज के छात्रों के प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज की छात्रा दीक्षा ने 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि बॉयज रिले रेस में आकाश, आकाश कुमार, शहनवाज और परवीन की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी कॉलेज के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य में गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य रखा है।

उल्लेखनीय है कि पीजी कॉलेज के छात्र व छात्राएं खेलकूद की प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में, कॉलेज की छात्रा पायल राणा ने खेलो इंडिया गेम्स प्रतियोगिता में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता था। प्रतियोगिता से लौटने पर, कॉलेज के सभी सफल छात्रों का प्रधानाचार्य द्वारा विशेष सम्मान किया गया और उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य पंडित सपना ने कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहता है कि उनके कॉलेज के छात्र नशे से दूर रहकर खेलकूद और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करें, ताकि वे अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। यह जीत पीजी कॉलेज नालागढ़ के छात्रों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

News Archives

Latest News