पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

Crime Kasauli Solan

DNN सोलन
सोलन जिले के कसौली में एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मामले की सूचना महिला ने स्वयं पुलिस को दी। उसके बाद कसौली पुलिस प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि महिला निवासी गांव नौती ने फोन पर थाना कसौली में सूचना दी कि उसका व उसके पति का आपस में झगड़ा हुआ है। लड़ाई करते समय उसके पति को धक्का लग गया है, जिस कारण वह नीचे गिर गया है व सिर से खून निकल रहा है। वह न हिलडुल रहा है और न ही कुछ बोल रहा है।

 

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर डबल बैड पर मनी राम को मृत अवस्था में पाया। जांच करने पर पाया गया कि मृतक के सिर, माथे, नाक, ठोडी, दाहिने कान व गले पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे। डबल बैड पर बिछे दोनों गद्दों, फर्श, तकिया, तीनों दीवारों, पर्दे व दीवार पर टंगे कपड़ों पर खून लगा पाया गया। इस संदर्भ में पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

News Archives

Latest News