नालागढ़: वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 25 लाख 3 हजार रुपए अनुमानित व्यय का बजट पारित

Nalagarh Others Solan

DNN नालागढ़

ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल में आयुर्वेदिक अस्पताल नालागढ़ की रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक आज आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार ने की।
राजकुमार ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल कर्मियों द्वारा नियमित रूप से सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उपमण्डल के अस्पताल तथा अन्य आयुर्वेदिक औषधालयों में यह सुनिश्चित बनाया जाए कि रोगियों को बेहतर सेवाएं मिलें।
बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट तथा वित्त वर्ष 2024-25 में किए जाने वाले आय-व्यय के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में उपमण्डल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखविन्दर कौर ने अवगत करवाया कि वर्ष 2023-24 में लगभग 9 लाख 25 हजार 900 रुपए विभिन्न कार्यों पर व्यय किए गए। वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 25 लाख 3 हजार रुपए अनुमानित व्यय का बजट पारित किया गया।
बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्तावित बजट पारित किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्षा वंदना बंसल, खण्ड विकास अधिकारी नियोन शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News