नशा तस्कर को भेजा 3 महीने के लिए जेल

Crime Others Solan

DNN सोलन, 11 मई : सोलन पुलिस एक आदतन तस्कर को सरकार के आदेशों के बाद 3 महीने के लिए जेल भेजा है। यह वो तस्कर है जो बार बार तस्करी कर रहे थे। एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर जोकि बार बार मामले दर्ज होने के बाद जमानत पर रिहा होकर दोबारा नशा तस्करी कर रहे थे पर नकेल कसने के लिए प्रिवेंटिव डिटेंशन यानी निवारक हिरासत की कार्यवाही की है।

सोलन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले ऐसे 13 आदतन अपराधियों को निवारक हिरासत में रखने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं। इसमें सरकार ने एक आदतन अपराधी नीरज शर्मा निवासी तारा देवी शिमला उम्र 38 वर्ष जोकि वर्तमान में वाकनाघाट में रहता है को इस अधिनियम के अंतर्गत कंडाघाट पुलिस ने निवारणात्मक कार्यवाही करते हुए उसे हिरासत में लेकर 03 महीने के लिए जेल में भेजा है। पुलिस के अनुसार आरोपी नीरज शर्मा मादक पदार्थ की तस्करी का एक आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 04 मामले दर्ज है जिनमें 03 मामले पुलिस थाना कंडाघाट तथा 01 मामला जिला शिमला के बालूगंज में दर्ज है। इस आरोपी के पास 1 किलोग्राम से ज़्यादा चरस व 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि यह आरोपी इन मामलों में न्यायालयों से जमानत पर था परन्तु फिर भी यह आरोपी नशा तस्करी में लगातार सक्रिय था और जिला पुलिस द्वारा बार बार पकड़े जाने के बाद जेल से जमानत पर बाहर आकर फिर नशा तस्करी करने लग जाता था ।

नशा तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों की निवारक हिरासत की प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।

News Archives

Latest News