डॉ. शांडिल होंगे परमार जयंती पर मुख्यातिथि

Others Politics Solan

– सांसद सुरेश कश्यप करेंगे अध्यक्षता
– राज्यस्तरीय गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का भी किया जाएगा आयोजन
DNN सोलन
सिरमौर कल्याण मंच सोलन हिमाचल निर्माता डॉ.यशवंत सिंह परमार जयंती धूमधाम से मनाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद (शिमला) सुरेश कश्यप करेंगे, जबकि डॉ.परमार के पोत्र आनंद परमार कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे।
सिरमौर कल्याण मंच की बैठक प्रधान प्रदीप मंमगाई ने बताया कि 4 अगस्त को हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। रविवार सुबह सोलन के चिल्ड्रन पार्क स्थित डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में डॉ. परमार के जीवन पर विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से कवि व वक्ता भाग लेंगे। सायंकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। इसमें सिरमौर का चूड़ेश्वर सांस्कृतिक दल जोगिंद्र हाब्बी के नेतृत्व में पारंपरिक प्रस्तुतियां देगा। इस मौके पर सिरमौर जिला के जाने माने समाजसेवी व डॉ. परमार के मित्र रहे नौहराधार निवासी तुलसी राम चौहान को डॉ. परमार सम्मान और प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी सिरमौर जिला की पच्छाद तहसील की बाग-पशोग पंचायत शी हॉट को सिरमौर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

News Archives

Latest News