DNN सोलन
20 नवम्बर। जिला राजस्व अधिकारी, कुल्लू डॉ० गणेश ठाकुर ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कुल्लू जिला में लंबित इन्तकालों का निपटारा सुनिश्चित बनाने मध्यनजर 01 दिसम्बर व 02 दिसम्बर को इन्तकाल दिवस मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कुल्लू जिले के ऐसे सभी जिला वासियों से आग्रह किया है जिसका इंतकाल के मामले लंबित है इस विशेष अभियान का फायदा उठाकर अपने-अपने नज़दीकी तहसील कार्यालय में जाकर निर्धारित तिथि के अनुसार अपने-अपने इंतकाल करवाये तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष मुहिम का पूर्ण रूप से फायदा उठाने के लिए आगे आये।