DNN सोलन, 27 अगस्त : सोलन जिला के परवाणू में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि ईएसआई अस्पताल परवाणू द्वारा पुलिस थाना परवाणू में सूचना दी कि एक व्यक्ति को गांव अम्बोटा से जहर खुरानी के मामले में उपचार के लिए अस्पताल परवाणू लाया गया है । जिस सूचना पर थाना परवाणू की पुलिस टीम तुरन्त ईएसआई अस्पताल पहुंची । जांच करने पर उक्त व्यक्ति का नाम नरेश कुमार मालूम हुआ । चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे आगामी उपचार के लिए जीएमसीएच-32 चण्डीगढ़ रैफर किया, लेकिन यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में पाया गया कि वह कम्पनी से रात को समय करीब 9 बजे अपने घर आया, जिसने शराब का सेवन कर रखा था । उसके बाद उसने शराब के नशा में गलती से घर में रखी किसी कीटनाशक जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। इसके बाद उसने यह बात अपने भाई राकेश कुमार को बताई । जिस पर मृतक का भाई व मृतक की पत्नी उसे उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू लेकर गए जहां से उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे जीएमसीएच -32 रैफर किया गया । जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।