आरोपी की निशानदेही पर हत्या के लिए प्रयोग किया गया हथियार बरामद 

Baddi + Doon Crime Others

Dnewsnetwork

बरोटीवाला में हुए गोली कांड के मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या के लिए प्रयोग किया गया हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर घटना के समय पहने गए कपड़े, मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा (पिस्तौल) अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं। एसपी विनोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बरोटीवाला थाना क्षेत्र के तहत दिन दिहाड़े गांव साईं में पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह को उनके पड़ोसी सुरेश कुमार उर्फ आूकू निवासी गांव खाली द्वारा गोली मारी गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। वहीं पुलिस द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत द्वारा आरोपी का चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।इसके बाद आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ की गई और अब आरोपी सुरेश कुमार की निशानदेही पर घटना के समय पहने गए कपड़े, मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा (पिस्तौल) अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

News Archives

Latest News