हैरोइन सप्लाई करने के मामले में हरियाणा से आरोपी गिरफ्तार

Crime Solan

Dnewsnetwork
सोलन, 9 जुलाई : हैरोइन सप्लाई करने मामले में पुलिस ने हरियाणा से आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस ने सप्लायर संदीप निवासी गांव व डाकखाना मटौर तहसील कलायत जिला कैथल हरियाणा को डकोली डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार किया गया । जांच में पाया गया है कि यह आरोपी पहले भी हैरोइन की तस्करी के मामलों में संलिप्त है और इसके खिलाफ हरियाणा के पंचकूला थाना में 02 मामले चिट्टा तस्करी के मामले दर्ज है। जिनमें 60 ग्राम हैरोइन बरामद किया गया था । गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

गौर रहे कि धर्मपुर के पट्टा मोड़ पर वर्षा शालिका में बैठे एक व्यक्ति से कुछ दिनों पहले पुलिस ने 10.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक हर्षित शर्मा निवासी ओच्छघाट उम्र 24 वर्ष को 10.36 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । जांच में पुलिस ने पाया कि उक्त आरोपी पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल रहा है, जिसके खिलाफ वर्ष 2024 में जिला मंडी के पुलिस थाना के सुन्दरनगर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 01 मामला पंजीकृत हुआ था, जिसमें इसके कब्ज़ा से 900 ग्राम से ज्यादा की चरस बरामद की गई थी।

News Archives

Latest News