Dnewsnetwork
सोलन जिला पुलिस ने हैरोइन के साथ 2 दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार एक सूचना के आधार पर पुलिस ने दोहरी दीवार पर नाकाबंदी की गई तथा उक्त गाड़ी को रोककर चेक किया गया।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान गाड़ी में सवार युवक चेतन कयौरा निवासी शिमला उम्र 24 वर्ष व अंकुश श्याम निवासी शिमला उम्र 23 वर्ष के कब्जे से 4.67 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।
जांच के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी को जब्त करके पुलिस कब्जे में लिया गया। दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले में जांच जारी है।














