Dnewsnetwork
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि बद्दी स्थित हिमुडा कालोनी फेज 01 व फेज 02 के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमुडा कालोनी में सुचारू पेयजल की सुविधा के लिए 55 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हिमुडा कालोनी के लोगों की पेयजल आपूर्ति की मांग को पूरा करने के लिए 30 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल तथा 25 लाख रुपए की लागत से 30 लाख लीटर का एक बड़े पानी के टैंक का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण से स्थानीय लोगों को सुचारू पेयजल की सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 6.50 करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र ही गम्बर पेयजल योजना बनाई जाएगी। इस योजना से ग्राम पंचायत जगजीतनगर, मंढेसर, भागुड़ी व जाडला सहित अन्य ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार क्षेत्र में ट्यूबवेलों का निर्माण किया जा रहा है ताकि पर्याप्त मात्रा में लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत ढाई वर्षों में बद्दी का अभूतपूर्व विकास हुआ है। बद्दी में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय, पट्टा में विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय, बद्दी में नया प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड व अन्य विकास कार्य हो रहे है।
