DNN शिमला
20 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में सोमवार दोपहर को राज्य आपदा प्रबंधन सेल की तरफ से स्कूलों को लेकर नए आदेश जारी किए गए है। सरकार के निर्देशों के मुताबिक अब हिमाचल प्रदेश में 25 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहले 1 अगस्त से स्कूल खुले थे, लेकिन 12 अगस्त को स्कूलों को फिर बंद कर दिया। इसके बाद 14 सितंबर को स्कूल खुलने थे। मगर सरकार ने आदेश जारी कर 21 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था। अब नए आदेशों के तहत 25 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की आशंका को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, लेकिन अध्यापक आनलाइन पढ़ाई करवाएंगे।