DNN शिमला
2 फरवरी । हिमाचल प्रदेश में 6 फरवरी तक मौसम के साफ रहने का अनुमान है। आगामी एक सप्ताह तक बारिश व बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है । पिछले 2 दिनों से प्रदेश में मौसम साफ रहने से तापमान में हल्की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेन्द्र पॉल ने बताया कि हिमाचल में आगामी एक सप्ताह तक बारिश व बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। प्रदेश में 6 फरवरी तक मौसम के साफ रहने का अनुमान है। मौसम के साफ रहने से तापमान में हल्की बढ़ौतरी होने के आसार हैं। जनवरी में सिर्फ 3 प्रतिशत बारिश ही पूरे हिमाचल में दर्ज की गई है। प्रदेश के सिर्फ 3 जिलों में जनवरी महीने में सामान्य बारिश दर्ज की गई है, जबकि बाकी 9 जिलों में नाममात्र की बारिश हुई है।