DNN हमीरपुर
21सितंबर। जिला हमीरपुर में मंगलवार को चलती बाइक पर सांप के डसने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेश आया है। मृतक की पहचान राजीव कुमार निवासी गांव फसटे के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक राजीव अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रही था। इसी बीच रास्ते में उसे सांप ने चलती बाइक पर ही डस लिया। युवक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा। लोगों ने तुरंत युवक को नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि युवक को चलती बाइक पर सांप ने कैसे डस लिया, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कहीं बाइक में ही सांप लिपटा हुआ था या फिर सांप के पेड़ या अन्य स्थान से गिरने के बाद यह हादसा हुआ। युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।