DNN सोलन
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सोलन दौरे को कामयाब बनाने के लिए उनकी पुरानी टीम सक्रिय हो गई है। सोलन के बड़ोग में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक सुरेंद्र सेठी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व निदेशक अरविंद गुप्ता, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश चौहान, प्रदेश महासचिव अरुण शर्मा सहित अन्य ने एक गुप्त बैठक करके 20 अप्रैल को सोलन के गंज बाजार में आयोजित होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री की रैली को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को सोलन से लीड दिलाने व भाजपा की घेराबंदी करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से टिप्स लिए।आगामी दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री की पुरानी टीम फिर एकजुट होकर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी धनीराम शांडिल को सोलन से भारी लीड दिलाने के लिए तैयार हो गई है। बड़ोग में हुई इस गुप्त बैठक के बाद जहां भाजपा में खलबली मची है। वही कांग्रेसी भी वीरभद्र समर्थकों पर नजरें गड़ाए हैं।