सोलन में जुआ खेलते 4 लोग हुए गिरफ्तार

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन

जिला की परवाणू पुलिस ने 4 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि थाना परवाणू की एक टीम जब गश्त पर थी तो रायल होटल के पास शोर शराबें की आवाजें सुनाई दी । जिस पर पुलिस टीम उपरोक्त होटल में पहुंची तो होटल के टैरिस पर 4 व्यक्ति तीन टेबल के ऊपर ताश के पत्तों व कैसीनों टोकनों के माध्यम से करंसी नोटों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे । पुलिस टीम द्वारा इन चारों व्यक्तियों को काबू किया गया। जिन्होंने अपने नाम वेद प्रकाश, सुशील , सचिन कुमार तथा अनूप सिंह बताए। मौके की तलाशी के दौरान इन आरोपियों से कुल नकदी 34,800 रुपए , 1458 कैसीनों टोकन तथा दो बैंक 1,05,000 रुपए व 2,00,000 रुपए कुल 4.5 लाख से ज़्यादा पाया गया है । जिसे ज़ब्त किया गया है। जिस पर आरोपी वेद प्रकाश, सुशील , सचिन कुमार, अनूप सिंह, रोहित लटावा तथा होटल मालिक अरविन्द जेटली के खिलाफ थाना परवाणू में जुआ अधिनियम के तहत दर्ज करके आगामी कार्रवाई कर दी गई है।

News Archives

Latest News