सोलन में चोरी के मामले 2 गिरफ्तार

Himachal News

DNN सोलन

सोलन सब्जी मंडी के नजदीक एक थ्री व्हीलर से बैटरी, स्टैपनी सहित अन्य चीजे चोरी करने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि साहिल थापा निवासी न्यू कथेड ने शिकायत दी कि इसने आटो फोरलेन सड़क की साईड में खडा किया था ।

जब यह ऑटो के पास गया तो देखा कि ऑटो के ताले, टापे टूटे हुए थे तथा ओटो में बैटरी, स्टैपनी, जैक, पासरॉड गायब थे। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो जांच के बाद पुलिस ने आरोपी नमन चौहान तथा साहिल रावत को गिरफ्तार किया गया है।

News Archives

Latest News