Dnewsnetwork
सोलन जिला कांग्रेस ( Solan Congress) कमेटी द्वारा शहर के चिल्ड्रन पार्क में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने को लेकर विरोध दर्ज किया गया और उपवास किया गया।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष वरमानी की अध्यक्षता में यह उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष सुभाष वरमानी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के फैसले के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय सोलन के ओल्ड डीसी ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार के निर्णय को जनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया है भाजपा उनके पास मिटाना चाहती है और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए मनरेगा स्कीम को बदला गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक यह लड़ाई लड़ेगी। आज से पहला प्रदर्शन जारी है जो की 2 महीने तक चलेगा और इसमें पंचायत को भी जोड़ा जाएगा।
वहीं धरना उपस्थित कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करणी में फर्क होता है। भाजपा नेताओं ने 15 लाख हर खाते में आने की बात कही थी लेकिन आज तक आए नहीं, किसानों की आय दोगुनी करनी की बात की थी लेकिन आजतक वो हुई नहीं, इसी तरह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज तक यह सभी वादे पूरे नही हुए हैं। अब यही काम मनरेगा को लेकर भाजपा ने किया है।














