सोलन में 720 अफीम के पौधे बरामद मामला दर्ज

Crime Solan

DNN सोलन, 22 अप्रैल

सोलन जिला के चायल क्षेत्र में एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला सीआईडी की टीम ने अफीम की खेती पकड़ी है। टीम ने एक खेत से 720 अफीम के पौधे बरामद किए है। इस मामले को लेकर कंडाघाट थाना में केस दर्ज किया है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला सीआईडी की टीम ने गश्त के दौरान चायल रोड़ पर गांव शिलडू में गुप्त सूचना के आधार पर एक खेत से 720 पौधे अफीम बरामद किए है। इस मामले को लेकर पुलिस ने थाना कण्ड़ाघाट में मामला दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई हो रही है।

News Archives

Latest News