DNN सोलन
पुलिस की एसआईयू टीम ने राजगढ़ रोड स्थित अपर सूर्य विहार में एक कमरे में छापा मारकर यहां पर तीन युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सूर्य विहार स्थित एक कमरे में छापा मारा जहां पर पुलिस ने 4.75 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस मामले में पुलिस ने रितिक चौहान, संजय ठाकुर व आदर्श राणा नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी जांच की जा रही है।