Dnewsnetwork
सोलन, 17 सितंबर : सोलन (Solan) में बाई पास पर एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से करीब 78162 रुपए की राशि निकालने के मामले में सोलन पुलिस ने हरियाणा (Haryana) से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।इनमें से एक आरोपी के खिलाफ पहले ही 13 मामले पुलिस में दर्ज है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस ने मामले में सोलन की पुलिस टीम द्वारा हरियाणा के कैथल क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों सोनू कुमार निवासी कैथल हरियाणा उम्र 27 वर्ष व शिव देव निवासी कैथल हरियाणा उम्र 30 वर्ष को हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किया गया है। मामले में संलिप्त वाहन वैगनार को भी जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे है। जिनमें आरोपी सोनू कुमार के खिलाफ पुलिस थाना सीवान में चोरी, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत 13 मामले दर्ज है। जबकि आरोपी शिवदेव शर्मा के खिलाफ वाहन दुर्घटना से संबंधित एक मामला दर्ज है। दोनों आरोपी 7 सितंबर को वैगनार से सोलन आए थे । इस दौरान जुब्बल निवासी श्री राजेन्द्र जब एटीएम से पैसे निकल रहे थे तो वे दोनों एक दम से एटीम में घुसे तथा शिकायतकर्ता को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसकी जानकारी हासिल की तथा उन्हें उसी तरह का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा कर मौका से फरार हो गए। उसके बाद राजेंद्र को इसकी जानकारी जब मिली जब उसके मोबाइल फोन पर पैसे कटने के मैसेज आने शुरू हुए । अलग अलग ट्रांजेक्शन करके पहले 48081 रुपए व बाद में 3 ट्रांजैक्शन करके 30,081 रुपए राशि निकाली गई। खाता से कुल 78162 रुपए की राशि निकाली गई ।
