सोलन : चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार

Crime Others Solan

DNN सोलन

सोलन पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी इससे पहले भी चोरी की वारदात में संलिप्त रहा है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि नीरज मित्तल निवासी सन्नी साईड सोलन ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनके सेल्समैन ने इन्हें बतलाया कि गेट का ताला टूटा है । जिस पर जब यह मौका पर पहुंचे तो इन्होनें पाया कि दुकान के अन्दर लगे टेबल के ड्रार में रखी नकदी गायब थी । वारदात के समय इन्हें यह पता न था कि इनकी कितनी नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ है । परन्तु अब कलैक्शन से संबंधित रिकार्ड चैक करने पर इन्हें ज्ञात हुआ कि इनकी दुकान से लगभग 20,000 रुपए चोरी हुए हैं । जिस पर थाना सदर सोलन में चोरी की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया । इस मामले की जांच के दौरान कई सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जिस के बाद पुलिस ने वारदात में संलिप्त आरोपी सैम्युल उर्फ सागर निवासी नेपाली मूल हाल रिहायश कुमारहट्टी को गिरफ्तार किया गया है।मामले की जांच के दौरान यह भी पाया गया कि यह आरोपी पहले भी थाना धर्मपुर में चोरी की एक वारदात में संलिप्त रहा है और इसने 43,000 रुपए के घरेलु सामान की चोरी को अंजाम दिया था ।

News Archives

Latest News