सोलन, कसौली व धर्मपुर में प्रशासन व पुलिस की टीम ने शादियों का किया निरीक्षण, बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान

Kasauli Others Solan

DNN सोलन/कसौली/धर्मपुर
25 अप्रैल। सोलन जिला में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर लगाम कसने के लिए अब प्रशासन के अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। विशेष तौर पर इन दिनों शादियों के सीजन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने स्वयं शादियों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बिना मास्क घूमने वालों पर भी पुलिस व प्रशासन की टीम ने शिकंजा कसा है व प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अब कोविड पॉजिटिव लोगों के घरों का निरीक्षण भी किया है। रविवार को सोलन के एसडीएम अजय यादव, कसौली के एसडीएम डा. संजीव धीमान, थाना प्रभारी कसौली व धर्मपुर ने अपने-अपने क्षेत्रों में विवाह समारोह व कोरोना पॉजिटिव लोगों के घरों का औचक निरीक्षण किया है।
जानकारी के अनुसार सोलन क्षेत्र के तहत एसडीएम सोलन अजय कुमार यादव व तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी की अगुवाई में टीम ने सोलन में हो रही शादियों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शादियों में स्थिति का जायजा लिया गया। वहीं, कुछेक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 05 लोगों के चालान किए गए है। एसडीएम सोलन ने शादियों के अलावा दौड़ रही बसों की चैकिंग भी की गई है।
उपमंडल कसौली के तहत भी उपमंडलाधिकारी कसौली व पुलिस थाना प्रभारी संजय कुमार की टीम ने शादियों में औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान दो होटलों सहित एक गांव में चल रही शादी में नियमों की पालना हो रही है या नहीं का जायजा लिया गया। पर्यटन क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर शिकंजा कस 15 लोगों के दो दिनों में चालान काटे है और 7,500 रुपए जुर्माना वसूला है। थाना धर्मपुर के प्रभारी राकेश राय की टीम ने भी विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया है और दो दिन में बिना मास्क के घूम रहे 05 लोगों के चालान कर 2,500 रुपए जुर्माना वसूला है।

News Archives

Latest News