DNN मंडी (हेमलता)
26 सितंबर। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ जिला मंडी के चुनाव रविवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय मंडी में चुनाव अधिकारी योगेंद्र पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इसमें तदर्थ कार्यकारिणी को भंग करके नई जिला कार्यकारिणी का गठन । इसमें सर्वसम्मति से हुए चुनावों में सुदर्शना मंडयाल को प्रधान, छम्मा ठाकुर मंडी को वरिष्ठ उपप्रधान, अंजना ठाकुर कोटली खंड, सुलोचना संधोल खंड, अनीता गुप्ता बगस्याड व राजकुमारी कटौला खंड उपप्रधान चुनी गई। महासचिव पार्वती राव कटौला खंड, चंद्र कांता रत्ती खंड को सहसचिव, नीलम देवी कोटली कोषाध्यक्ष, बेगमू देवी कटौला खंड प्रैस सचिव, रेखा संधोल खंड मुख्य सलाहकार चुना गया। संगठन सचिवों में रीता देवी बगस्याड, वीना रोहांडा, प्यारी लडभडोल, लता देवी पधर, हरदेई बलद्वाड़ा व देव कला करसोग को बनाया गया।