DNN ऊना

17 नवंबर: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 19 नवंबर को अपने दौरे के दौरान ऊना विस क्षेत्र को 115.48 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की 16 परियोजनाओं के उद्घाटन तथा 29 परियोजनाओं के शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 40.97 करोड़ रूपये के उद्धघाटन, जबकि 74.51 करोड़ रूपये की परियोजनाओं के शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि ऊना विस क्षेत्र में 22.48 करोड़ से ऊना शहर के लिए ड्रेनेज सिस्टम, बनगढ़ व रक्कड़ में वाटर सप्लाई स्कीम के तहत 19.39 करोड़ रूपये, छतरपुर डाढा गांव में 10.7 करोड़ रूपये, बहडाला में 48 लाख रूपये, बनगढ़ पींगबाड़ी में वाटर सप्लाई स्कीम के तहत 30 लाख रूपये, वाटर सप्लाई स्कीम के तहत नजदीक आरटीओ बैरियर मैहतपुर में 40 लाख रूपये, वाटर सप्लाई स्कीम के तहत जखेड़ा में 30 लाख, वाटर सप्लाई स्कीम जलग्रां में 45 लाख रूपये, वाटर सप्लाई स्कीम के अंतर्गत लालसिंगी लोअर में 30 लाख रूपये, रायपुर सहोड़ां में वाटर सप्लाई स्कीम के तहत 30 लाख रूपये, नजदीक बस स्टैंड ऊना में 40 लाख रूपये की वाटर सप्लाई स्कीम तथा बहडाला नजदीक सनशाईन होटल में 45 लाख से लगने वाले ट्यूबवैल, कुठार खुर्द में टयूबवैल के लिए 48 लाख, चड़तगढ़ में टयूबवैल के लिए 50 लाख तथा मलाहत में टयूबैवल के लिए 44 लाख रूपये की परियोजनाओं के शिलान्यास करेंगे।
सतपाल सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री 2.50 करोड़ रूपये से बने सीवरेज़ ट्रीटमैंट प्लांट, बहडाला में 52 लाख रूपये से बने टयूबवैल, 47 लाख रूपये से बहडाला में बने टयूबवैल निर्माण, जनकौर में 48 लाख से निर्मित ट्यूबवैल, मलाहत व भड़ोलियां खुर्द में 45-45 लाख रूपये से बने टयूबवैल, जलग्रां में 48 लाख से बने ट्यूबवैल, ऊना के वार्ड नंबर 10 में 45 लाख से बने ट्यूबवैल तथा 25 लाख रूपये के बने जूनियर इंजीनियर कार्यालय जलग्रां का शुभारंभ करेंगे।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जय राम ठाकुर बडैहर, सासन, उदयपुर व लम्लैहड़ा रोड़ के सुधारीकरण के लिए 5.72 करोड़ रूपये की परियोजना, बनगढ़ व नंगड़ां, गलालोड़ चौक से जखेड़ा वाया मोरबड़ से पंजाब बॉर्डर भटोली शिव मंदिर से रायजादा मोहल्ला के लिए 3.45 करोड़ रूपये की परियोजना, चड़तगढ़ अप्परली से ऊना-अजनौली सड़क के लिए 49.74 लाख रूपये, लोक निर्माण विभाग के टाईप थ्री क्वार्टर के लिए 1.84 करोड़, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ओपीडी ब्लॉक के लिए 5.01 करोड़ रूपये, पीएचसी पीरनिगाह के लिए 91.53 लाख रूपये, सनोली में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 42.39 लाख रूपये, छतरपुर डाढा में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 38.80 लाख रूपये, रावमापा बहडाला में मिनी स्टेडियम व ग्राउंड की बाउंड्री वॉल के लिए 1.41 करोड़ रूपये, जीएमएस जलग्रां में आउटडोर स्टेडियम और खेल मैदान के लिए 1.37 करोड़ रूपये की राशि की परियोजनाओं के शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह 3.73 करोड़ रूपये से निर्मित ईवीएम और वीवीपैट भवन, 2.57 करोड़ रूपये से हुए चताड़ा से बनौड़े महादेव सड़क के सुधारीकरण कार्य, रामपुर में 1.45 करोड़ रूपये से बने सहायक अभियंता कार्यालय और मकैनिकल वर्कशॉप, 82.72 लाख रूपये से रावमापा सासन में बने क्लास रूम तथा 64.02 लाख रूपये की राशि से बने जीएचएस अजौली के क्लास रूम का उद्धघाटन करेंगे।सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 62 लाख रूपये की राशि से बनाए गए लेबर ऑफिस ऊना में अतिरिक्त भवन और रोजगार भवन ऊना का लोकार्पण भी करेंगे।उन्होंने कहा कि सीएम पंचायती राज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए क्वार्टर हेतु 4.52 करोड़ रूपये की परियोजना तथा अप्पर देहलां में मुख्यमंत्री लोक भवन के निर्माण के लिए 30 लाख रूपये की राशि के शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री एमसी ऊना में खडपुर मोहल्ला में पार्क के निर्माण के लिए 57.90 लाख रूपये तथा चंद्रलोक कॉलोनी में पार्क के निर्माण हेतु 31.08 रूपये की राशि के शिलान्यास करेंगे।छठे राज्य वित्तायोग ने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 25.09 करोड़ रूपये की राशि के एकीकृत सहकारी विकास परियोजना ऊना के दूसरे चरण का शुभारंभ भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सारे ही उद्घाटन व शिलान्यास एक साथ बसदेहड़ा में किए जाएंगे।

