सी आर्म एक्स-रे मशीन के जरिए होंगे हड्डियों के जटिल ऑपरेशनः

Himachal News Kinnaur Others

DNN रिकांगपिओ

06 दिसम्बर: किन्नौर जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में सी आर्म एक्स-रे मशीन का लोकार्पण किया जो जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 14 लाख रुपए की लागत से उपलब्ध करवाई गई है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल तथा जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड परियोजना के प्रमुख कौशिक मौलिक भी उपस्थिति रहे।
उन्होंने बताया कि इस मशीन के लग जाने के बाद हड्डियों के जटिल ऑपरेशन भी अब क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में समय पर हो सकेंगे और जिला के मरीजों को अब शिमला नहीं जाना पड़ेगा। उनकी शुरू से ही प्राथमिकता रही है कि किन्नौर जिले के लोगों को बेहतर और समयोचित इलाज सुविधा उपलब्ध हो। जब लोगों को उपचार संबंधी सभी सुविधाएं क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में उपलब्ध होंगी तो उनके धन और समय की भी बचत होगी। उन्होंने जेएसडब्ल्यू द्वारा सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे कार्य की सराहना की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ रोशन लाल ने बताया कि यह मशीन पूरे जिले के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि हड्डियों से जुड़े मामलों को लेकर इस मशीन से ऑपरेशन करने में बहुत सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि हाल ही में इस मशीन की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल में कूल्हे का सफल प्रतिस्थापन भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पहले ऐसे जटिल मामलों के लिए लोगों को शिमला या अन्य शहर जाना पड़ता था। उन्होंने सीएसआर के अंतर्गत उपलब्ध करवाई गई सी आर्म एक्स-रे मशीन के लिए जेएसडब्ल्यू का धन्यवाद किया।

News Archives

Latest News