DNN नाहन।
सिरमौर जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। यह उद्घोषित अपराधी कई सालों से पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था, लेकिन आखिरकार पुलिस इसे सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब हुई है।
जिला पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत पीओ सेल नाहन की टीम ने वांछित उद्घोषित अपराधी मुनतीयज, निवासी गांव रायपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को आज सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। इस उद्घोषित अपराधी के खिलाफ 28 अप्रैल 2011 को जिला के पांवटा साहिब पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 429, 201, 34 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पेश न होने की सूरत में अदालत ने इसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया था। इसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी।
जिला की एएसपी बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि वांछित उद्घोषित अपराधी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में आईपीसी की धारा 176(A) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही हेतु मामला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।