DNN नाहन(अब्दुल )
22 मार्च। जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला स्तरीय उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाइट संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय विधायक डा. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान डाइट संस्थान नाहन की प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
दरअसल इस कार्यक्रम के तहत सिरमौर जिला के 14 शिक्षा खंडों के करीब 140 ग्रामीणों को प्राथमिक स्कूलों में विभिन्न प्रकार का योगदान देने के लिए विधायक डा. राजीव बिंदल ने सम्मानित किया।मीडिया से बात करते हुए विधायक डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों के संचालन में स्कूल प्रबंधन समिति व अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए डाइट संस्थान नाहन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला सिरमौर के 14 शिक्षा खंडों के करीब 140 ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के सहयोग के लिए सम्मानित किया। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि समाज के अन्य लोग भी इस दिशा में अपना सहयोग करें। डा. बिंदल ने कहा कि कोरोना काल में के चलते लगभग सभी गतिविधियां धीमी पड़ गई, लेकिन इसके बावजूद भी स्कूलों सहित ग्रामीणों ने जिला में बेहतर कार्य किया है और यह सभी बधाई के पात्र है।
विधायक डा. राजीव बिंदल ने आहवान किया कि जिला के स्कूलों में बनी सभी एसएमसी समाज को लेकर आगे बढ़े। एक समय था जब गुरूकुल होते थे, तो उन्हें समाज चलाता था। उसके बाद भी स्कूलों को चलाने का काम समाज ही करता था। मगर वर्तमान में आज सरकार स्कूलों को चला रही है। ऐसे में समाज के लोग जितना सहयोग देंगे, उतना ही स्कूल अच्छा, सुंदर व सुव्यवस्थित बनता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बनने के बाद देश में ऐपरोच वाला जमाना लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर होता दिखाई देता है। यानी बच्चे अपनी प्रतिभा के दम पर ही अपना भविष्य तय करेंगे।: डा. राजीव बिंदल, विधायक नाहन इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर डाइट संस्थान के प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने विधायक डा. राजीव बिंदल का स्वागत किया।