सवारियां न होने के चलते एक ओर ट्रेन को 01 मई से किया बंद

Himachal News Others Shimla Solan

DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)

30 मई। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सवारियां न होने के कारण कालका-शिमला विश्व धरोहर पर एक ओर ट्रेन के पहिए थम जाएंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन को 01 मई से नहीं चलाया जाएगा। कालका-शिमला विश्व धरोहर पर यह दूसरी ट्रेन होगी जिसे बोर्ड द्वारा रद्द किया जा रहा है।  बोर्ड को यह फैंसला सवारियों की कमी के कारण लेना पड़ रहा है।

 

 

 

यह ट्रेन हुई बंद 

रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार कालका से शिमला की ओर जाने वाली 04527 व शिमला से कालका की ओर जाने वाली 04528 ट्रेन को आगामी आदेशों तक के लिए बंद किया गया है। यह ट्रेन कालका से सुबह 05 बजकर 45 मिनट रवाना होती है और शाम को शिमला से कालका के लिए 05 बजकर 55 मिनट पर चलती है। इससे पहले 24 अप्रैल को भी एक ट्रेन बंद की जा चुकी है।  बीते वर्ष कोरोना वायरस के लेकर मार्च माह के अंत में कालका-शिमला विश्व धरोहर पर ट्रेन के पहिए थम गए थे। इसके पश्चात अनलॉक में रेलवे बोर्ड द्वारा एक ट्रेन जरूरी कार्य के लिए चलाई गई थी।  इसके बाद रेलवे बोर्ड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 अक्तूबर से ट्रैक पर दौड़ानी शुरू की थी। ट्रेनों में सफर करने वाले के लिए बाकायदा एसओपी को भी जारी किया गया किया गया था।

घूमने व बिना कारण घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे पर्यटक 

अब फिर से कोरोना की दूसरी लहर के कारण हिमाचल में लगी बंदिशों को लेकर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक घूमने व बिना कारण घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। इसके कारण प्रदेश में पर्यटकों का आना भी कम हो गया है। पर्यटकों की कमी के कारण कालका-शिमला रेल सेवा भी प्रभावित हो रही है। सवारियों की कमी के कारण इस रेल मार्ग पर दो ट्रेनें बंद कर दी गई है कालका-शिमला विश्व धरोहर पर शुरुआत में चार स्पेशल ट्रेन के साथ सर्विस ट्रेन को चलाया हुआ है, लेकिन अब इन ट्रेनों को चलाने के लिए सवारियां नहीं मिल पा रही हैं। ट्रेनों में ऑक्युपेंसी बहुत कम है और ट्रेनों को खाली दौड़ाना पड़ रहा है। इसके चलते अब बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। इसकी सूचना रेलवे विभाग ने संबंधित स्टेशनों पर भी दे दी है व अग्रिम बुकिंग वाली सवारियों को भी मैसेज भेजकर अवगत करवाया जा रहा है।

रेलवे बोर्ड द्वारा 04527 अप व 04528 डाउन ट्रेन को 01 मई से अगले आदेशों तक बंद कर दिया जाएगा। सवारियां न होने के चलते बोर्ड ने यह निर्णय लिया है, जिसकी अधिसूचना जारी की गई है।

– सुरेंद्र परमार, स्टेशन अधीक्षक, सोलन।

News Archives

Latest News