संभावित बारिश/बर्फबारी  के दृष्टिगत 15 नवम्बर को यलो अलर्ट जारी

Kullu Others

DNN कुल्लू

12 नवम्बर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं सीईओ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू एसके पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मौसम विभाग शिमला द्वारा जिला कुल्लू में 13 से 17 नवम्बर के बीच कुछ स्थानों पर बारिश/बर्फबारी  के साथ गर्जना तथा तेज हवाओं के चलने की संभावना के दृष्टिगत 15 नवम्बर को यलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए यलो अलर्ट के दृष्टिगत जिला में खतरे वाले स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार रहें। आम लोगों,पर्यटकों को भी भूस्खलन, बर्फबारी वाले क्षेत्रों तथा जलाशयों के समीप न जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटित न हो। 

News Archives

Latest News