DNN चम्बा
6 सितंबर। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज जिला रेड क्रॉस सोसाईटी  चम्बा  के सौजन्य से श्री मणिमहेश यात्रियों की सुविधा हेतु चंबा चौगान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया ।
 उपायुक्त ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में  प्राथमिक चिकित्सा उपचार ,निःशुल्क दवाईयों आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। किसी आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों को अस्पताल में भेजने का प्रबंध भी उक्त शिविर के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने  बताया कि शिविर  23  सितंबर  तक प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे  कला मंच चौगान में संचालित रहेगा।














