Dnewsnetwork
शिमला, 15 सितंबर
हिमाचल प्रदेश के निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण ने समानता और करुणा का परिचय देते हुए विशेष रूप से सक्षम सेवादार चंपा देवी का जन्मोत्सव बड़े स्नेह और सम्मान के साथ मनाया। विभाग में उनकी निष्ठा और सौम्य स्वभाव की सराहना की गई है।
निदेशक सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में निदेशालय के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। निदेशक खिमटा ने शारीरिक चुनौतियों के बावजूद दिव्यांग कर्मचारियों की सेवा भावना, समर्पण और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व हमारे संस्थान की आत्मा हैं।
यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि चंपा देवी वर्षों की सेवा के उपरांत इसी माह सेवानिवृत्त हो रही हैं। उनकी सेवाओं की सराहना करने के उद्देश्य से, निदेशालय ई-सोमसा के निदेशक की पहल पर यह जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।