विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

Kasauli National/International Others Politics
DNN सोलन
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परवाणू के मुख्य बाजार को एनएच 5 से जोड़ने की मांग की ताकि यहां पर परवाणू के व्यापार व उद्योगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा अस्पताल भी नेशनल हाइवे जुड़ जाएगा। उन्होंने दस्तावेजों के साथ एक प्रस्ताव भी कामली से लूप द्वारा एनएच को जोड़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा। विधायक ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि  पिंजौर-सोलन बाईपास बन जाने के बाद परवाणू की कनेक्टिविटी एनएच 5 से कट गई है। जिसका असर यहां के व्यापार व उद्योग पर पड़ा है। इसके अलावा धर्मपुर के बाद परवाणू तक किसी भी अस्पताल की एनएच से सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते अकसर दुर्घटना होने पर मरीज को ई.एस.आई अस्पताल परवाणू पहुंचाने में काफी समय लगता है। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सी.आर.आई.एफ के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग से परवाणू शहर तक संपर्क मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द करने की मांग की है। इसके इलावा केंद्रीय मंत्री से जोहड़ जी से मल्लाह सड़क के बारे भी विस्तृत चर्चा की ।
विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने इस बारे बताया की कसौली के विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की है। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है की वे उनकी मांगों पर विचार करेंगे। जोहड़जी से मल्लाह सड़क के बारे में विस्तृत चर्चा की जिससे की स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

News Archives

Latest News