वन विभाग के अधिकारियों के लिए बीज प्रसंस्करण एवं बीज परीक्षण विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 

Others Solan

Dnewsnetwork

डॉ. वाई.एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी (Nauni ) के वृक्ष सुधार एवं आनुवंशिक संसाधन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश वन विभाग के 34 रेंज वन अधिकारी प्रशिक्षुओं के लिए ‘बीज प्रसंस्करण एवं बीज परीक्षण’ विषय पर आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 22 जनवरी तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. सी.एल. ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. एच.पी. सांख्यान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चार दिन के इस गहन प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बीजों की पहचान, शुद्धता विश्लेषण, नमी परीक्षण, अंकुरण परीक्षण तथा बीज जनित रोगों के प्रबंधन से संबंधित उन्नत तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। सैद्धांतिक सत्रों के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया गया। प्रशिक्षुओं को विश्वविद्यालय की शिल्ली नर्सरी, बैम्बूसेटम (Bambusetum) तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण भी कराया गया, जिससे उन्हें क्षेत्र स्तर पर किए जा रहे कार्यों की प्रत्यक्ष जानकारी मिल सके।

समापन समारोह में विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. डी.आर. भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बांस और फॉरेस्ट पुनर्जनन पर प्रतिभागियों को संबोधित किया और सभी को प्रमाण-पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों का संचालन डॉ. अनीता, डॉ. शिखा ठाकुर एवं डॉ. ललित ठाकुर द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वन विभाग के अधिकारियों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा तथा वानिकी क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन को प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

News Archives

Latest News