वन मित्र योजना के किए प्रतिभागियों का 08 व 09 फरवरी को होगा शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

7 फ़रवरी। वन मित्र योजना के तहत प्रतिभागियों का शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण कार्यक्रम 08 व 09 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके दृष्टिगत उपमण्डलाधिकारी अर्की ने अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही के लिए आवश्यक आदेश जारी किए है।
आदेशों के अनुसार राजकीय डिग्री कॉलेज अर्की से डांगरी मार्ग, वन विश्राम गृह दाड़लाघाट से पिपलूघाट मार्ग तथा वन विश्राम गृह कुनिहार से देवधार वन मार्ग पर 08 व 09 फरवरी, 2024 को प्रातः 08.30 बजे से सांय 05.30 बजे तक आपातकालीन वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
आदेशों के यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से होकर निकलेगी।

News Archives

Latest News