लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी कांग्रेस

Kullu Politics

DNN आनी (चमन)

युवा काग्रेंस नेता एंव जिला कुल्लू काग्रेंस पार्टी के महा सचिव चन्दकेश शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक मजबूत संगठन है आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए जिला कुल्लू, मनाली, बन्जार, आनी के ब्लाक अध्यक्षों काग्रेंस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों पर काग्रेंस जीत हासिल करेगी। जिसके लिए प्रदेश के हर मतदान केन्द्र सहित गांव पंचायतों में कार्यकताऔं के साथ बैठक की जाएगी। शर्मा ने कहा कि उनको जिला कुल्लू काग्रेंस में महासचिव का पद दिया गया है वह पार्टी के लिए दिनरात काम करेगें। हिमाचल प्रदेश के काग्रेंस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व मुख्यमन्ंत्री वीरभद्र सिहं, महासचिव रजनीश किमटा और जिला कुल्लू काग्रेंस कमेटी के जिला अध्यक्ष बुडीसिहं ठाकुर का आभार जताया और इन सब की अगुवाई में काग्रेंस कार्यकता एकजुट होकर काम करेगें।

News Archives

Latest News