DNN सोलन/ बी.बी.एन.
उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बी.बी.एन. बद्दी प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आबकारी जिला बी.बी.एन. बद्दी में वर्ष 2023-24 के लिए देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों की नीलामी की गई। यह नीलामी कुल 07 यूनिट के लिए की गई जिसका आरक्षित मूल्य 88,31,09,200 रुपये निर्धारित किया गया था जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 60 प्रतिशत के बढ़ोतरी के साथ मूल्य 126,39,06,555 के साथ संपन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि यूनिट 01 नालागढ़ के लिए आरक्षित मूल्य 30,05,59,064 निर्धारित किया गया था जोकि 37,87,00,000 के साथ संपन्न हुआ, यूनिट 02 बरोटीवाला के लिए आरक्षित मूल्य 11,46,05,116 निर्धारित किया गया था जोकि 15,41,55,555 के साथ संपन्न हुआ, यूनिट 03 साईं रोड़ के लिए आरक्षित मूल्य 8,74,78,933 निर्धारित किया गया था जोकि 12,72,51,000 के साथ संपन्न हुआ, यूनिट 04 काथा के लिए आरक्षित मूल्य 10,08,91,549 निर्धारित किया गया था जोकि 15,22,00,000 के साथ संपन्न हुआ, यूनिट 05 पी.डी.एम. चैक के लिए आरक्षित मूल्य 8,97,63,887 निर्धारित किया गया था जोकि 14,45,00,000 के साथ संपन्न हुआ, यूनिट 06 मालकुमाजरा के लिए आरक्षित मूल्य 10,76,77,223 निर्धारित किया गया था जोकि 16,70,00,000 के साथ संपन्न हुआ तथा यूनिट 07 किशनपुरा के लिए आरक्षित मूल्य 8,21,33,427 निर्धारित किया गया था जोकि 14,01,00,000 के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि आरक्षित मूल्य में 43.12 की बढ़ौतरी हुई है।
नीलामी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी श्री विनय चैधरी, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी ज़िला सोलन देवकान्त खाची बतौर पर्यवेक्षक सहित विभाग के अन्य अधिकारी प्रेम सिंह कैथ, नवल चन्द्र, ओ.पी. यादव, अंकुर ठाकुर, अनिल शर्मा, लाल चंद चौहान, आर्शी शर्मा, पवन कुमार, दीप चन्द और अजय कुमार नीलामी प्रक्रिया में मौजूद थेे।