DNN धर्मशाल
21 दिसम्बर। कांगड़ा जिला की सभी अदालतों में 12 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। जिसमें प्री-लिटिगेशन, एनआई एक्ट, धन वसूली के मामले, श्रम विवाद, बिजली तथा जल बिल मामले (गैर-कंपाउडेबल के अलावा), 125 खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, एमएसीटी, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले, अन्यथा सिविल मामले आदि (मुकदमा पूूर्व मामला तथा कोर्ट से लंबित मामले दोनों शामिल) के केस लगाए जाएंगे। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव विजय लक्ष्मी ने दी।