DNN ऊना

15 नवंबर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवंबर को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मुख्य अतिथि तथा रिटायर्ड डीआईजी आरएम शर्मा विशेष अतिथि होंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी, ऊना अरूण पटियाल ने बताया कि भारतीय प्रेस परिषद ने इस वर्ष के प्रेस दिवस के लिए ”मीडिया से कौन नहीं डरता” विषय पर चर्चा करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने जिला के सभी मीडिया कर्मियों से इस समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है ताकि इस विषय पर विचारों एवं प्रतिक्रियाओं को सांझा किया जा सके।

