राशनकार्डो के डिजिटलाइजेशन का कार्य अब पंचायत सचिव द्वारा

Mandi Others

DNN मण्डी

15 दिसम्बर: ग्रामीण क्षेत्रों के राशनकार्डाे के डिजिटलाईजेशन का कार्य अब पंचायत सचिवों द्वारा किया जायेगा । यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी ने दी । उन्होंने बताया कि डिजिटलाइजेशन में नए राशनकार्ड बनाना, उपभोक्ता का नाम जोड़ना व काटना, विलोपन पत्र जारी करना आदि कार्य किए जायेंगे । शहरी क्षेत्रों में यह कार्य पहले की भांति संबंधित निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा किया जायेगा । उन्होंने बताया कि डिजिटलाइजेशन कार्य के लिए पंचायत सचिव को लॉगिन आईडी भी निरीक्षकों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा सचिवों को इस बारे निरीक्षकों द्वारा प्रशिक्षित भी किया जा रहा है ।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के राशनकार्ड धारकों से आग्रह किया कि वे अब राशनकार्ड से संबंधित कार्य के लिए अपनी पंचायत में ही सम्पर्क करें ।

News Archives

Latest News