DNN सोलन
राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का इस बार निमंत्रण पत्र बघाटी बोली में प्रकाशित हुआ है। जिसे प्रशासन जल्द ही बांटना शुरू करेगा। वहीं इस बार मेले की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य आकर्षण पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर होंगे। इस संध्या में अंतरराष्ट्रीय रेस्लर द ग्रेट खली भी शिरकत करेंगे। पहली संध्या में सुफी गायक सिमरन चौधरी मुख्य कलाकार होंगी।
दूसरी संध्या में गीता भारद्वाज, कृतिका तंवर व नरेंद्र ठाकुर मुख्य कलाकार रहेंगे। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे, जबकि उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल मेले की अध्यक्षता करेंगे।