Dnewsnetwork
यूरोकिड्स प्ले स्कूल कोटला-नाला में चिल्ड्रन डे मनाया गया।
पूरे भारतवर्ष में पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस पर “बाल दिवस” मनाया जाता है, उसी उपलक्ष्य में आज यूरोकिड्स (कोटला-नाला) में भी बाल दिवस मनाया गया।
स्कूल प्रबंधन ने सीमा बाल शिक्षक इसके तहत आज स्कूल में हेलोवीन पार्टी का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने तरह-तरह की पोशाकें पहन कर आये थे।
बच्चों ने बहुत एन्जॉय किया। बच्चों को कई activity और खेल करवाये गये, जिनसे बच्चों को बहुत मज़ा आया। बच्चों को चिल्ड्रन डे के उपलक्ष्य में गिफ्ट्स और चॉकलेट दिए गये।
सुयश , श्रेयस , वैष्णवी , मिताशी, आयुष, यशवीर, तन्मय ,तैनेजिन, काव्य ,नव्या ,अवियुक्ता ,दिविशा , माधव, अरीहान,समदर्श , प्रयाण , हैविश , सारिका, शार्विल , अबीर , माहि, रिति, कीरत, प्रव्य , परिषा , हैयांश ,शौर्य ,मानविक , आदि सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया।














