मिस जिएवियन राधिका अत्री तथा मिस्टर जिएवियन कार्तिक ग्रोवर चुने गए

Others Solan

DNN सोलन

31 दिसंबर। गीता आदर्श विद्यालय के सभागार में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एडयू के अंतर्गत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ स्नेह शर्मा तथा सह प्रधानाचार्या पंपोश गुप्ता तथा वरिष्ठ वर्ग की अध्यापिकाओं ने दीप- प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सब्र, बर्दाश्त तथा नज़र अंदाज़ जैसे मूल्यों से जीवन रूपी गाड़ी को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। जीवन में सकारात्मक, कठिन परिश्रम, आत्म- विश्वास, आशावादी रह कर ही अपनी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को नववर्ष तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा सह प्रधानाचार्या ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने भिन्न -भिन्न गानों पर नृत्य, भंगडा,नाटी, विदाई गीत जैसी प्रस्तुतियां दी। निर्णायक मंडल के अनुसार मिस जिएवियन राधिका अत्री तथा मिस्टर जिएवियन कार्तिक ग्रोवर को चुना गया।

मिस पर्सनालिटी दामिनी सोनी तथा मिस्टर पर्सनालिटी यशविन शर्मा को चुना गया । मिस्टर परफेक्ट तन्मय शर्मा तथा मिस परफेक्ट गुणविन कौर को चुना गया । मिस्टर पॉपुलर मीनाक्षी तथा मिस पॉपुलर पुलकित बंसल को चुना गया। मिस ओबेडिएंट प्राची आजाद तथा मिस्टर ओबिडिएट मनीष चुना गया। विद्यालय की सह प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को सकारात्मक रहकर जीवन की ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया। गीता आश्रम समिति के गणमान्य सदस्यो ने विद्यार्थियों को उनके जीवन में कामयाबी हेतु शुभकामनाएं दी। विद्यालय की ओर से सभी के लिए सह भोज का प्रबंध किया गया।

News Archives

Latest News